संस्कृत-कार्यशाला 2014-15

सैक्टर-६, द्वारका स्थित डी.ए.वी. पब्लिक विद्यालय की सुयोग्य व कर्मठ प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका मेहन के मार्गदर्शन में दिनांक २७/०६/२०१४  से  २८/०६/२०१४ तक द्वि-दिवसीय संस्कृत एवं प्राविधिकी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । जिसमें पहले दिन विद्यालय के ही दो संस्कृत शिक्षकों श्री अशोक कुमार और श्री दिव्यानन्द झा ने “संस्कृत एवं सूचना प्रौद्योगिकी का सम्बन्ध” इस विषय का विस्तृत रूप से विवेचन किया । कार्यशाला के दूसरे दिन विशेषज्ञ श्री उपेन्द्र कुमार मिश्र ने  “संस्कृते सङ्गणकस्य महत्ता” अर्थात् “संस्कृत में कम्प्यूटर का महत्व” इस विषय पर अपने प्रभाव पूर्ण वचनों व प्रस्तुतियों से सभी को प्रेरित किया । इसके अतिरिक्त एस.सी.ई.आर.टी. की वरिष्ठ प्रवक्त्री श्रीमती शारदा कुमारी ने वर्तमान युग में सर्वत्र हो रहे नैतिक पतन की समस्या को ध्यान में रखते हुए “विद्यालयीय शिक्षा के माध्यम से छात्रों में नैतिक मूल्यों का समावेश” इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस कार्यशाला में डी.ए.वी. संस्था के दस विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । कार्यशाला के दूसरे दिन समापन समारोह में प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका मेहन ने वर्तमान युग में संस्कृत शिक्षा के महत्त्व व उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विशेषज्ञों, प्रतिभागियों एवं समायोजकों का विशेष रूप से धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम के अन्त में  प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया । 





Comments

Popular posts from this blog

Sanskrit’s Italian connection!

Divya Vaani -- World's first 24/7 online Sanskrit Radio!

Indus Script Based on Sanskrit Language